welcome

WELCOME TO BHILAI MANDALVJM
PLEASE VISIT UPTO END OF BLOG

adsense code

Wednesday, December 15, 2010

अपना काम स्वयं करना

Bhilai Mandal (Vishwa Jagriti Mission): हरी ॐ: "अपना काम स्वयं करना। फूल बाटोगे तो सुगंध हांथ में लगेगी, कांटे पकड़ोगे तो स्वयं को भी चुभन होगी। अपने आपको निराश न बनाए, नीचे ना गिराओ।"

: दवा

Bhilai Mandal (Vishwa Jagriti Mission): दवा: "जो बात दवा से होती नहीं वह बात दुआ से होती हे ! जब सच्चा सदगुरु मिलता हें तब बात खुदा से होती है !! जीवन संचेतना दिसंबर २०१०"

चल हंसा उस देश जहाँ

Bhilai Mandal (Vishwa Jagriti Mission): जय गुरुदेव: "चल हंसा उस देश जहाँ परम ब्रह्म का खेल । ज्योति जले अगम की बिन बाति बिन तेल ।"

Thursday, December 9, 2010

जय गुरुदेव



चल हंसा उस देश जहाँ परम ब्रह्म का खेल ।


ज्योति जले अगम की बिन बाति बिन तेल ।

Wednesday, December 8, 2010

दवा


जो बात दवा से होती नहीं

वह बात दुआ से होती हे !

जब सच्चा सदगुरु मिलता हें

तब बात खुदा से होती है !!

जीवन संचेतना दिसंबर २०१०

Thursday, September 16, 2010

फूल बाटोगे तो सुगंध हांथ में ल


अपना काम स्वयं करना। फूल बाटोगे तो सुगंध हांथ में लगेगी, कांटे पकड़ोगे तो स्वयं को भी चुभन होगी।

अपने आपको निराश न बनाओ, नीचे ना गिराओ।

sudhanshuji maharaj

Monday, September 13, 2010

दुःख में भूलो



दुःख में भूलो नहीं, सुख में फूलो नहीं,

प्राण जाये मगर प्रभु का नाम, भूलो नहीं।

परम पूज्य श्री सुधान्शुजी महाराज

Thursday, September 2, 2010

घर से बहार निकलो


घर से बहार निकलो तो माथे पर शीतलता और होंठों पे मुस्कान और माधुर्य लेकर जाओ और जब घर लौटो तो यह वापस भी आना चाहिए

Wednesday, September 1, 2010

प्रेरणा शहीदों से यदि


प्रेरणा शहीदों से यदि हम लेंगे, तो आजादी ढलती हुई सांझ हो जाएगी यदि वीरो की पूजा हम नहीं करेंगे, तो सच मानो वीरता बाँझ हो जाएगी

Friday, August 20, 2010

मन में सेवा भाव रखना


मन में सेवा भाव रखना मानव-जीवन का श्रेष्ठ गुण है। सेवा का मार्ग हमेशा पुष्पों से सुसज्जित नहीं होता बल्कि सेवा के मार्ग मार्ग में कांटे भी मिलते हैं। सेवा ऐसा अध्यात्मिक गुण है जिसके द्वारा व्यक्ति शत्रु को भी मित्र बना लेता है।

Thursday, August 19, 2010

उत्तम आचरण


उत्तम आचरण, उत्तम गुण, ह्रदय के उत्तम भाव, इश्वर की भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, सदाचार और धर्मं का पालन करना- अमृत पान के सामान है और यह अमृत मिलता है सत्संग के माध्यम से।

Tuesday, August 17, 2010

काम करते चलो



काम करते चलो नाम जपते चलो

हर समय कृष्ण का ध्यान धरते चलो

नाम धन का खज़ाना बढ़ाते चलो

प्रेम से प्रभु को रिझाते चलो

अपने मन को सुमार्ग पर चलाते चलो।

Sunday, August 15, 2010

जो छोटी छोटी बात में दुखी


जो छोटी छोटी बात में दुखी नहीं होते, जो पक्षपात नहीं करते, जो किसी के साथ धोखा नहीं करते, ऐसे ह्रदय में भगवन बसते हैं।

Saturday, August 14, 2010

जागृति के सूत्र


जागृति के सूत्र
प्रयास ------स्वयं से कीजिए !
प्रेरणा -------सदगुरु से लीजिए !
प्रभाव -------आत्मा से कीजिए !
प्रसाद -------परमात्मा से लीजिए
पूज्य सुधांशुजी महाराज

Friday, August 6, 2010

पता


प्रधान :- श्री चमन लाल जी बंसल


कार्यालय का पता


२८५८,एच ,आई ,जी ,


एम् ,टी ,एच ,बी ,इंजीनियरिंग कालेज के सामने


कैलाश रोड ,नजदीक यूनिक कलेक्शन


भिलाई ,जिला -दुर्ग (छ .ग )